कोलकाता. मिडिल बर्थ की हैंगिंग चेन खुल कर सिर पर गिरने से एक यात्री जख्मी हो गया. उसके सिर से खून टपकता देख बोगी में बैठे अन्य यात्री घबरा गये. सह यात्रियों ने तुरंत उसकी मरहम-पट्टी की. उक्त घटना उत्तरबंग एक्सप्रेस में हुई. उक्त यात्री अपनी पत्नी के साथ बी थ्री बोगी में 41 व 42 सीट पर बैठे थे.बताया जाता है कि सिर पर चोट लगने के कारण उक्त वृद्ध यात्री का इलाज कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा है. उनका नाम बिमलेंदु राय है. सियालदह डिविजन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिमलेंदु राय अपनी पत्नी के साथ शनिवार को डाउन नॉर्थ बंगाल एक्सप्रेस से सियालदह लौट रहे थे. ट्रेन के सियालदह में प्रवेश करने से ठीक पहले हैंगिंग चैन छिटक कर उनके सिर पर गिरी ट्रेन सियालदह में रुकने के बाद घायल बिमलेंदु के साथ स्टेशन मास्टर कार्यालय में गये. वहां उनका फर्स्ट एड किया गया. बाद में उन्हें एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बिमलेंदु राय की शारीरिक स्थिति स्थिर है, लेकिन सिर की चोट गंभीर है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों केरल में चलती ट्रेन में ऊपरी बर्थ गिरने से एक यात्री की मौत हो गयी थी. पिछले महीने केरल में हुई घटना के बाद रेलवे की यात्री सुरक्षा को लेकर काफी आलोचना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है