विस में भाजपा के मुख्य सचेतक होंगे शंकर घोष!

संवाददाता, कोलकातासिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक की कुर्सी को संभालेंगे. इससे पहले, मदारीहाट के विधायक मनोज तिग्गा विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक थे. पर वह अब अलीपुरदुआर से सांसद चुने गये हैं, इसलिए उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:29 PM

कोलकाता.

सिलीगुड़ी से भाजपा विधायक शंकर घोष विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक की कुर्सी को संभालेंगे. इससे पहले, मदारीहाट के विधायक मनोज तिग्गा विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक थे. पर वह अब अलीपुरदुआर से सांसद चुने गये हैं, इसलिए उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इस वजह से अब शंकर घोष को भाजपा की संसदीय दल की बैठक में भाजपा का सचेतक चुना गया है. मंगलवार शाम भाजपा विधायकों की न्यूटाउन के एक होटल में बैठक थी.

सूत्रों के अनुसार, भाजपा के संसदीय दल की उस बैठक में फैसला लिया गया कि शंकर घोष विधानसभा में अगले सचेतक होंगे. गौरतलब है कि भाजपा की उत्तर बंगाल में अच्छी पकड़ है. हालांकि, भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

विदित हो कि, शंकर घोष सिलीगुड़ी में पले-बढ़े हैं. वामपंथी छात्र नेता के रूप में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. वह लंबे समय तक सिलीगुड़ी नगरपालिका के पार्षद रहे.

इसके बाद मेयर को पार्षद के तौर पर कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली. 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले श्री घोष माकपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे. उन्होंने सिलीगुड़ी से जीत हासिल की. ऐसे में अब उन्हें विधानसभा में पार्टी के प्रमुख सचेतक की जिम्मेदारी मिलने जा रही है.

इस संबंध में शंकर घोष से पूछे जाने पर उन्होंने कहा : मुझे अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें सचेतक चुना गया है. उन्होंने कहा : जब तक पार्टी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं करती, तब तक मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version