कानून के तहत ही होगी हॉकरी

इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम किसी हॉकर को हटा नहीं रहे हैं. पर हॉकरों को कानून मान कर ही हॉकिंग करनी होगी.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:34 AM

कोलकाता. हॉकरों की संख्या को नियंत्रण में रखने के लिए इन दिनों पुलिस की ओर से महानगर में अभियान चलाया जा रहा है. कोलकाता पुलिस के इस अभियान से एक ओर हॉकर चिंतित हैं, तो वहीं वे सरकार के इस अभियान का विरोध भी जता रहे हैं. शनिवार को महानगर के मेयो रोड और एसएन बनर्जी रोड इलाके में हॉकरों ने पथावरोध भी किया. इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम किसी हॉकर को हटा नहीं रहे हैं. पर हॉकरों को कानून मान कर ही हॉकिंग करनी होगी. वहीं, महानगर में फुटपाथ पर एक-तिहाई हिस्से में ही हॉकरों को बैठना होगा. मेयर ने कहा कि हॉकर फुटपाथ दखल करेंगे और लोग सड़क पर चलने को मजबूर होंगे. सड़क पर चलते हुए दुर्घटनाओं के शिकार होंगे. ऐसा नहीं चल सकता. टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद निगम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में मेयर ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सभी को कानून का पालन करना होगा. हर किसी तो जीने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि बेरोजगार लोगों की रोजी-रोटी के लिए सरकार फुटपाथ पर उन्हें हॉकिंग करने की अनुमति दी है. फुटपाथ भी सरकारी संपत्ति है. पर हॉकिंग की आड़ में कोई भी व्यक्ति फुटपाथ को दखल नहीं कर सकता है. बता दें कि पार्क सर्कस नेशनल मेडिकल कॉलेज के सामने हॉकरों को हटाये जाने के विरोध में शनिवार को हॉकरों ने विरोध प्रदर्शन और पथावरोध किया. इस संबंध में मेयर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने हॉकर्स लंबे समय से दुकान लगा रहे हैं. इससे अस्पताल में प्रवेश करने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी इसकी शिकायत उन से की गयी थी. मेयर ने कहा कि कोलकाता में हम सभी हॉकरों पर नियंत्रित करते हुए सिस्टम में लाना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version