कोलकाता.
राज्यपाल सीवी आनंद बोस अभी दिल्ली में हैं. उन पर महिला कर्मी के साथ छेड़खानी के आरोप लगने के बाद उनकी टीम भी अब राजभवन छोड़ने लगी है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलना चाहते हैं. वह शुक्रवार को उनसे मिल सकते हैं. राज्यपाल पर राजभवन की एक महिला कर्मी व एक नृत्यांगना द्वारा छेड़खानी के आरोप लगने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बंगाल छोड़ने की योजना बना रहे हैं. राजभवन के वर्तमान हालात व गतिविधियां को देखते हुए इस तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इस समय राज्यपाल दिल्ली में हैं. वह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, राज्यपाल द्वारा नियुक्त किये गये कर्मचारियों ने एक-एक करके राजभवन छोड़ना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, बुधवार को राज्यपाल दिल्ली पहुंचे, लेकिन राज्य के आधिकारिक गेस्ट हाउस, बंग भवन की उन्होंने अनदेखी की. वह केंद्र सरकार के गेस्ट हाउस में पहुंचे. हालांकि इसमें कोई नयी बात नहीं है, लेकिन छेड़खानी के आरोपों के बाद इसे एक अलग नजरिये से देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल सीवी आनंद बोस शुक्रवार को धनखड़ से मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि धनखड़ बंगाल के पूर्व राज्यपाल हैं. आनंद बोस उनसे यह चर्चा करना चाहते हैं कि इस स्थिति में क्या किया जाना चाहिए या उन्हें क्या करना चाहिए.इस बीच, राज्यपाल द्वारा राजभवन में नियुक्त किये गये कई कर्मचारी धीरे-धीरे राजभवन छोड़ने लगे हैं. सूत्रों का दावा है कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त ज्यादातर कर्मचारी राजभवन छोड़ चुके हैं. केवल राज्यपाल के ओएसडी संदीप सिंह राजपूत और राज्यपाल के एक विशेष सचिव ही बचे हैं. सुनने में आ रहा है कि वे भी जल्द राजभवन छोड़ सकते हैं.
गौरतलब है कि राजभवन में महिला कर्मी से छेड़खानी के मामले में कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को संदीप सिंह समेत राजभवन के तीन कर्मचारियों से पूछताछ की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है