दो ट्रकों के बीच टक्कर, दोनों चालकों की हो गयी मौत
रविवार की रात बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के चुरामणिपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो चालकों की मौत हो गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 10-पहिया एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर बांकुड़ा से मेदिनीपुर की ओर जा रहा था, जबकि एक अन्य 14-पहिया ट्रेलर मेदिनीपुर से बांकुड़ा की ओर जा रहा था.
बांकुड़ा.
रविवार की रात बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के चुरामणिपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो चालकों की मौत हो गयी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 10-पहिया एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर बांकुड़ा से मेदिनीपुर की ओर जा रहा था, जबकि एक अन्य 14-पहिया ट्रेलर मेदिनीपुर से बांकुड़ा की ओर जा रहा था. तभी बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के चुरामणिपुर इलाके में दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पिचक गया. खबर पाकर बिष्णुपुर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें स्थानीय निवासियों की मदद से बिष्णुपुर थाने की पुलिस द्वारा बिष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया. वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने ट्रक चालक राजू यादव (34) को मृत घोषित कर दिया. दूसरे चालक यानी ट्रेलर चालक मनोज सिंह(55) का इलाज बिष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शुरू किया गया. जहां देर रात उसकी भी मौत हो गयी. हालांकि, शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है. दोनों ही बिहार के निवासी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है