19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में डेंगू के कहर से स्वास्थ्य विभाग परेशान, 5 की मौत 200 से ज्यादा बीमार

जून तक राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या 1,626 थी. अब जुलाई खत्म होने से पहले ही यह संख्या 2600 को पार कर चुकी है. औसतन 65 फीसदी मरीज ग्रामीण बंगाल से हैं.

पश्चिम बंगाल में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. डेंगू से पिछले एक सप्ताह में पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य के अलग- अलग अस्पतालों में 200 से अधिक मरीज भर्ती हैं. हालात ने राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. जून तक राज्य में डेंगू के मामलों की संख्या 1,626 थी. अब जुलाई खत्म होने से पहले ही यह संख्या 2600 को पार कर चुकी है. औसतन 65 फीसदी मरीज ग्रामीण बंगाल से हैं.

एक सप्ताह में डेंगू से 5 की मौत 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में डेंगू से मारे गये लोगों में कोलकाता की एक बच्ची भी शामिल है. पार्क सर्कस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में इस बच्ची की मौत शनिवार को हो गयी. मृतका का नाम पल्लवी दे (10) है. वह कोलकाता के 66 नंबर वार्ड के पिकनिक गार्डेन की रहने वाली थी. 21 जुलाई को बेलियाघाटा स्थित आइडी अस्पताल में डेंगू पीड़िता उमा सरकार (60) की मौत हो गयी. वह राणाघाट की रहने वाली थीं. वहीं 19 जुलाई को बीसी राय अस्पताल में एक शिशु की मौत हो गयी. 21 जुलाई को दक्षिण दमदम के वार्ड 29 के ब्लॉक 72 एवेन्यू में डेंगू से रिंकी राय मजूमदार ने दम तोड़ दिया. वहीं, नदिया के ताहेरपुर के हरिपद मिस्त्री (66) की भी डेंगू से मौत हो गयी है. उन्हें 19 जुलाई को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के एक दिन बाद ही उनकी मौत हो गयी.

Also Read: ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष , लगता है पीएम काे I-N-D-I-A नाम बेहद पसंद है
बांग्लादेश से आने वाले लोगों की हो जांच

बांग्लादेश में डेंगू ने गंभीर रूप ले लिया है. 275 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोलकाता में डेंगू का प्रकोप काफी तेजी के साथ फैल रहा है. ऐसे में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) का मानना है कि, बांग्लादेश की वजह से कोलकाता में डेंगू फैल रहा है. ऐसे में निगम के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने बांग्लादेश से आने वाले लोगों के इमीग्रेशन सेंटर पर ब्लड टेस्ट कराये जाने की मांग की. डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर अतिन घोष मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) समेत अन्य अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की.

Also Read: पंचायत चुनाव : मतदाताओं की संख्या से भी अधिक पड़े वोट, हाइकोर्ट ने बीडीओ से मांगा जवाब
जून से जुलाई के बीच महानगर में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी

श्री घोष ने संवाददाताओं से कहा कि, इन दिनों बांग्लादेश में डेंगू का कहर टूट रहा है. ऐसे में बांग्लादेश से काफी सड़क या हवाई मार्ग से कोलकाता आते हैं. इस वजह से उन्होंने इमीग्रेशन सेंटरों पर डेंगू जांच कराये जाने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निगम की ओर से चिट्ठी लिखी जायेगी, ताकि, राज्य स्वास्थ्य विभाग हमारी इस मांग को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने रख सके. इस साल जून से जुलाई के बीच महानगर में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है.

Also Read: पंचायत चुनाव : जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव परिणामों की अंतिम सूची जारी
कोलकाता में अब तक 250 से अधिक लोग डेंगू के शिकार

कोलकाता में अब तक 250 से अधिक लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. निगम के अनुसार जुलाई में कोलकाता में 185 लोग डेंगू के शिकार हुए हैं. इस रिपोर्ट ने निगम की चिंता को बढ़ा दिया है. सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश से आने वालों पर नजर रखने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग भी इमिग्रेशन प्वाइंट्स पर चेकिंग करना चाह रहा है. केंद्र सरकार से बात करके रक्त परीक्षण की भी व्यवस्था की जा सकती है. गौरतलब है कि कोरोना काल में भी इमीग्रेशन सेंटरों पर परीक्षण किया जाता था. गौरतलब है कि डेंगू से अब तक राज्य में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: बंगाल में महिलाओं पर हो रही हिंसा को लेकर
भाजपा विधायकों का विधानसभा में हंगामा

निगम के स्वास्थ्यकर्मी जायेंगे घर-घर

अतिन घोष ने बताया कि महानगर में डेंगू की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. ऐसे में अब निगम के स्वास्थ्यकर्मियों को घर-घर भेजा जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी देखेंगे कि किसी को बुखार है या नहीं. अगर बुखार है, तो कितने दिनों से है. क्या उन्हें पहले कभी डेंगू हुआ था या नहीं. इस सभी पहलुओं की जांच की जायेगी. इसके साथ ही बीमार व्यक्ति को इलाज कराने की सलाह दी जायेगी. साथ ही महानगर में निगम द्वारा जोरदार तरीके से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में 416 नये मामले
निजी डायग्नोस्टिक सेंटर को शो कॉज

अतिन घोष ने बताया कि, पिकनिक गार्डेन इलाके में गत दिनों डेंगू से 10 वर्षीय बच्ची की मौत डेंगू से हुई थी. उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय लापरवाही अगर नहीं बरती गयी होती, तो बच्ची की मौत नहीं होती. उन्होंने बताया कि, स्थानीय स्वास्तिक डायग्नोस्टिक सेंटर में इस मामले में शो कॉज किया गया है, क्योंकि बच्ची की जांच यहीं करायी गयी थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जांच केंद्र द्वारा निगम को इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी, इसलिए निगम ने शो कॉज किया है.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई, बोले सुकांत मजूमदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें