नेत्र व न्यूरो सर्जरी के लिए स्वास्थ्य विभाग का पैकेज

स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य साथी को प्रभावी बनाने के लिए नित नये प्रयोग किये जा रहे हैं, ताकि लोगों को इसका लाभ मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:28 AM

स्वास्थ्य साथी योजना के तहत सर्जरी करानेवालों को मिलेगा लाभ

संवाददाता, कोलकाता

स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य साथी को प्रभावी बनाने के लिए नित नये प्रयोग किये जा रहे हैं, ताकि लोगों को इसका लाभ मिले. इस योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शिशु व नवजात बच्चों के नेत्र संबंधित सर्जरी के लिए पैकेज जारी किया है, ताकि छोटे बच्चे अंधेपन का शिकार ना हों.

नये पैकेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक निर्देशिका भी जारी की गयी है, जिसमें छोटे बच्चे व शिशु को होने वाले मोतियाबिंद सर्जरी के लिए 18 हजार, इसके अलावा नेत्र से संबंधित जटिल बीमारियों की चिकित्सा में इस्तेमाल किये जाने वाले इंजेक्शन के लिए आठ हजार और मधुमेह से ग्रसित आंखों की चिकित्सा यानी रेटिनोपैथी की हर सिटिंग के लिए 13 हजार रुपये का पैकेज तैयार किया गया है. इसके साथ ही न्यूरो सर्जरी के लिए ग्रेड वन स्तर के अस्पतालों के लिए पैकेज जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version