निगम अफसरों के बर्ताव से खफा हेल्थवर्कर्स ने किया प्रदर्शन

दिन पर दिन निगम अधिकारियों के बर्ताव को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:42 AM

दुर्गापुर. सिटी सेंटर स्थित दुर्गापुर नगर निगम मुख्यालय के बाहर सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मियों ने जुट कर विरोध प्रदर्शन किया. उनकी शिकायत है कि निगम के कई अधिकारी जब तब उनसे दुर्व्यवहार करते हैं. दिन पर दिन निगम अधिकारियों के बर्ताव को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं. इससे निगम कार्यालय में कामकाज का माहौल बिगड़ रहा है. सोमवार को ‘पौर स्वास्थ्य कर्मी कॉन्ट्रैक्टचुवल यूनियन’ के बैनर तले निगम के हेल्थवर्कर्स ने विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन की संयुक्त सचिव केका पाल ने आरोप लगाया कि निगम के कई स्वास्थ्य अधिकारी जब तब स्वास्थ्यकर्मियों का अपमान करते रहते हैं. निगम के हेल्थवर्कर्स को प्रति माह मात्र 5,250 रुपये का वेतन मिलता है. इतने वेतन पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के लिए खाते खरीदने के अलावा हेल्थवर्कर्स पर अतिरिक्त काम का दबाव बनाया जाता है. अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा या बच्चा की मौत होने पर निगम के अधिकारी, अक्सर स्वास्थ्यकर्मियों पर गुस्सा निकालते हैं. अपनी हताशा का ठीकरा स्वास्थ्यकर्मियों पर फोड़ते हैं. इस बाबत पूछने पर निगम की प्रशासक मंडली की सदस्य राखी तिवारी ने कहा कि हेल्थ अफसरों पर ऐसा आरोप लगाना गलत है. अक्सर सही ढंग से काम करने को कहने पर स्वास्थ्यकर्मी उखड़ जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version