सीएम के खिलाफ राज्यपाल के मामले की सुनवाई टली

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस पर ममता बनर्जी की कथित विवादित टिप्पणी के मामले की सुनवाई टल गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 2:24 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस पर ममता बनर्जी की कथित विवादित टिप्पणी के मामले की सुनवाई टल गयी है.

गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश इंद्र प्रसन्न मुखर्जी व न्यायाधीश विश्वरूप चौधरी की खंडपीठ में मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन गुरुवार को हाइकोर्ट के एक अधिवक्ता की मौत के कारण बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मामलों की सुनवाई में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया. इसकी वजह से मामले की सुनवाई गुरुवार को टल गयी है, अब शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे मामले की सुनवाई होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधिवक्ता ने हाइकोर्ट की खंडपीठ में दावा किया था कि एकल पीठ के न्यायाधीश के आदेश से सीएम की अभिव्यक्ति की आजादी छीन गयी है.

गौरतलब है कि इससे पहले, हाइकोर्ट की एकल पीठ के न्यायाधीश ने निर्देश दिया था कि राज्यपाल के खिलाफ कोई मानहानिकारक या असत्य टिप्पणी नहीं की जा सकेगी. ममता बनर्जी ने उस आदेश को चुनौती देते हुए डिविजन बेंच का दरवाजा खटखटाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version