संवाददाता, कोलकाता
अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में लू की चेतावनी जारी की. विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल के बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान एवं पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में लू जैसे हालात बने हैं. साथ ही अन्य जिलों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. अभी मॉनसून आने में देर है. तब तक राज्य के लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.
पिछले दिनों से आर्द्रता बढ़ने से लोग बेहाल हैं. हल्की बारिश होने के बाद भी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया आनेवाले कुछ दिन मौसम इसी तरह का बना रहेगा. तापमान में और बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने बताया कि सबकुछ ठीक रहा तो जून के द्वितीय सप्ताह की शुरुआत में मॉनसून दक्षिण बंगाल में आ सकता है. उत्तर बंगाल में मॉनसून का आगमन हो चुका है. मॉनसून का प्रवाह कम होने के कारण दक्षिण बंगाल आने में विलंब हो रहा है. बता दें कि समय से पहले ही देश में मॉनसून आ गया था. मौसम विभाग का कहना है कि 12 या 13 जून को दक्षिण बंगाल में मॉनसून प्रवेश कर सकता है. तब तक यहां के लोगों को गर्मी झेलनी पड़ेगी. कहीं-कहीं हल्की बारिश के बाद तापमान और बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है