मतदान के दिन भारी बारिश के आसार, चुनाव आयोग सतर्क

इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. कुछ जिलों में काल बैसाखी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 7:21 PM

कोलकाता

.मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. कुछ जिलों में काल बैसाखी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस कारण मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 23 और 24 मई को दक्षिण बंगाल में बारिश की सबसे अधिक संभावना है. 25 को दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान होना है. इस कारण चुनाव आयोग थोड़ा चिंतित हो गया है. आंधी एवं तेज बारिश के चलते मतदान प्रभावित हो सकता है. इसके मद्देनजर आयोग तैयारियों में जुट गया है. स्थिति से निबटने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक अपराह्न 1.30 बजे सीईओ कार्यालय में होगी. इसमें सीइओ डॉ आरिज आफताब, डिजास्टर मैनेजमेंट के सचिव, डायरेक्टर जनरल (डीजी) सह पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर के जिलाधिकारी व एसपी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version