उत्तर बंगाल में नौ जुलाई तक फिर भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश की संभावना

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 9:37 PM

दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश की संभावना संवाददाता, कोलकाता उत्तर बंगाल में नौ जुलाई तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान से उत्तर-पूर्व की ओर एक ‘ट्रफ’ (कम दबाव का क्षेत्र) और उत्तर पश्चिम बंगाल में माॅनसून के सक्रिय होने के कारण इस क्षेत्र में भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि नौ जुलाई तक उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में भारी से अति भारी बारिश और एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग और कालिम्पोंग के पहाड़ी जिलों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है. भारी बारिश के कारण तीस्ता, जलढाका, संकोश और तोरसा जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, असम की सीमा से लगे अलीपुरदुआर में सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में सबसे अधिक 280 मिमी बारिश हुई, जो कि राज्य में सबसे अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले कुछ दिनों तक छिटपुट बारिश की संभावना बनी रहेगी. भारी बारिश के अभी कोई आसार नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version