संवाददाता, कोलकाता
हेरिटेज स्कूल को शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों की सहभागिता के लिए शनिवार को सर्वश्रेष्ठ स्कूल का अवॉर्ड मिला है. यह पुरस्कार, भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी और कोलकाता में अमेरिकी महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक द्वारा एक कार्यक्रम में दिया गया. द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू को एक्सीलेंस शिक्षा के लिए यह अवॉर्ड प्रदान किया गया.
मौके पर हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कोलकाता के सीईओ प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे. इस उपलब्धि पर श्री अग्रवाल ने खुशी जतायी. स्कूल को अवॉर्ड मिलने से विद्यार्थियों में भी खुशी की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है