30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेशखाली : प्रदर्शन के मामले में हाइकोर्ट ने मांगी केस डायरी

संदेशखाली की घटना को लेकर बशीरहाट एसपी कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के मामले में हाइकोर्ट ने केस डायरी तलब की है.

बशीरहाट. संदेशखाली की घटना को लेकर बशीरहाट एसपी कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के मामले में हाइकोर्ट ने केस डायरी तलब की है. साथ ही उस दिन के सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. पुलिस को पूरी घटना की रिपोर्ट भी सौंपनी होगी. एफआइआर में आरोपी बनाये गये 23 भाजपा नेताओं के खिलाफ कितने केस दर्ज हुए हैं, इसका हिसाब भी देने को कहा गया है. मालूम रहे कि गत 13 फरवरी को बशीरहाट एसपी कार्यालय के सामने भाजपा के विरोध प्रदर्शन के मामले में जिले के 23 नेताओं समेत 400 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी. आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई कड़ी धाराएं लगायी गयी हैं. कोर्ट में भाजपा पक्ष की ओर से यह भी कहा कि एसपी को पत्र लिखकर यह आशंका जतायी गयी थी कि उस दिन तृणमूल गड़बड़ी फैला सकती है. प्रदर्शन के दौरान आसपास के इलाके में स्थित घरों की छतों से पत्थर फेंके गये थे. लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज की. जस्टिस जॉय सेनगुप्ता ने निर्देश दिया कि अगले सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान केस डायरी पेश करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें