हॉस्टल में छात्रा की अस्वाभाविक मौत के मामले में हाइकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है, जबकि स्कूल प्रबंधन का दावा है की छात्रा ने आत्महत्या की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 1:50 AM

कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले के नाओदा थाना क्षेत्र में स्थित रहमानिया मिशन के स्कूल के हॉस्टल में एक छात्रा का फंदे से लटकता शव बरामद हुआ था. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है, जबकि स्कूल प्रबंधन का दावा है की छात्रा ने आत्महत्या की है. अब इस घटना की जांच के लिए छात्र के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और कहा है कि छात्रा के शरीर पर घाव के निशान देखने के बाद हमने पुलिस से मामले में हत्या के धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करने का आवेदन किया था, लेकिन पुलिस ने आत्महत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया मंगलवार को हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से घटना के संबंध में विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version