कोलकाता. मेदिनीपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नये सिरे से पुलिस और जेल अधिकारियों से आठ अगस्त को रिपोर्ट सौंपने को कहा है. मालूम रहे कि पुलिस ने आरोपी को 27 जून को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया था. एक जुलाई को अदालत में आरोपी को पेश किया गया था. जेल हिरासत में रहने के दौरान आरोपी की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि पांच जुलाई की सुबह नौ बजे मेदिनीपुर जेल में आरोपी ने फंदा लगाकर खुदकुशी की थी. कोर्ट ने कहा कि मृतक के शव की तस्वीरें ऑटोप्सी रिपोर्ट से मेल नहीं खाती हैं. तस्वीरों में कई चोटें दिखायी दे रही हैं, लेकिन रिपोर्ट में उनका जिक्र क्यों नहीं है. इस मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है