16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याचिकाकर्ता के मामला वापस लेने पर भी होगी सुनवाई

भाजपा नेता अनूप कुमार मिस्त्री ने मथुरापुर के पूर्व तृणमूल प्रमुख और उनके पति बापी हाल्दार के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न परियोजनाओं पर पैसा खर्च नहीं किया था. अब याचिकाकर्ता अनूप कुमार मिस्त्री ने उस केस को वापस लेने के लिए आवेदन किया है. फिलहाल बापी हाल्दार मथुरापुर से तृणमूल के सांसद भी हैं.

कोलकाता.

भाजपा नेता अनूप कुमार मिस्त्री ने मथुरापुर के पूर्व तृणमूल प्रमुख और उनके पति बापी हाल्दार के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और आरोप लगाया था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न परियोजनाओं पर पैसा खर्च नहीं किया था. अब याचिकाकर्ता अनूप कुमार मिस्त्री ने उस केस को वापस लेने के लिए आवेदन किया है. फिलहाल बापी हाल्दार मथुरापुर से तृणमूल के सांसद भी हैं.

मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने कहा : या तो याचिकाकर्ता अब आरोपी का समर्थक हो गया है या उसे मामला वापस लेने की धमकी दी गयी होगी. हालांकि,

कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने में देरी की और मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर पुलिस ने हाइकोर्ट में रिपोर्ट पेश की है, जिससे अदालत खुश नहीं है. मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान बापी हाल्दार के वकील ने मामले में शामिल होने के लिए आवेदन किया.

हालांकि, कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी का बयान दर्ज हो भी जाये, तो भी उसे केस में शामिल होने का मौका नहीं दिया जा सकता. कोर्ट ने कहा कि उनको जो भी कहना है, जाकर पुलिस को कहें.

हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि अभी पुलिस की शुरुआती जांच रिपोर्ट पेश नहीं हुई है. नौ जुलाई को पुलिस जांच की प्रगति पर रिपोर्ट देगी. न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने कहा कि चूंकि यहां आम लोगों के पैसे हड़पने का आरोप है, इसलिए याचिकाकर्ता भले ही पीछे हट जाये, अदालत चाहे, तो वह मामले को आगे बढ़ा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें