दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, चार हुए जख्मी
पोलेरहाट इलाके में दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये.
कोलकाता. पोलेरहाट इलाके में दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये. घटना पोलेरहाट थानाक्षेत्र में स्थित हारोआ मोड़ के पास पीर नगर में गुरुवार रात की है. मृतक का नाम रवि कहार (24) बताया गया है. वह हारोआ इलाके का रहनेवाला था. घटना में अन्य घायलों के नाम छोटू घोष (35) सुमित घोष (26) और दीपांकर दास (19) बताया गया है. खबर पाकर पोलेरहाट थाने की पुलिस वहां पहुंची और बाइक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है