हीरापुर थाने की पुलिस ने चोरी गयी बाइक की बरामद
हीरापुर थाना अंतर्गत श्याम बांध निवासी श्यामल सरकार की चोरी हुई बाइक को पुलिस ने तीन दिन के भीतर बरामद कर उन्हें वापस दे दिया
बर्नपुर. हीरापुर थाना अंतर्गत श्याम बांध निवासी श्यामल सरकार की चोरी हुई बाइक को पुलिस ने तीन दिन के भीतर बरामद कर उन्हें वापस दे दिया. श्यामल सरकार ने बताया कि तीन दिन पहले वह अपनी बहन के घर राधानगर इलाके में खाना खाने गये थे. तकरीबन 1:00 बजे वह अपनी बहन के घर के सामने बाइक पार्क की थी. जब डेढ़ घंटे के बाद जब बहन के घर बाहर निकले तो उनकी बाइक वहां नहीं थी. उन्होंने तुरंत हीरापुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि हीरापुर थाने के अधिकारियों ने उनके साथ सहयोग किया. उन्होंने कहा कि हीरापुर थाने के अधिकारियों ने जिस तत्परता के साथ उनकी बाइक को ढूंढ निकाला, इससे वह बेहद खुश हैं. उन्होंने हीरापुर थाना प्रभारी सहित थाने के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है