West Bengal : बागुईआटी में डायरिया से संक्रमित हुआ युवक, स्वास्थय विभाग हुआ अलर्ट
West Bengal : मानसून की शुरुआत में ही राज्य में डायरिया फैलने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थय विभाग की ओर बैठक की जा रही है साथ ही लोगों को जागरुक करने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है.
West Bengal : पश्चिम बंगाल में मानसून के आते ही कोलकाता में डायरिया का खतरा मंडराने लगा है. बागुईआटी के जांगड़ा इलाके में एक युवक डायरिया से ‘संक्रमित’ हो गया. रविवार से ही उसका बेलेघाटा आईडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ऐसे ही लक्षण उनकी मां के शरीर में भी पाए गए थे. इसके बाद गुरुवार सुबह नाइसेड के कर्मचारी मरीजों के फ्लैट पर आए. उन्होंने पानी के नमूने एकत्र किये.
नाइसेड की जांच में मिले डायरिया के बैक्टीरिया
विधाननगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 झांगड़ा निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति पेट की बीमारी से पीड़ित है. वह पिछले रविवार से लगातार उल्टी और पेट खराब होने से पीड़ित हैं. उन्हें सिर्फ 10 मिनट में 25-30 बार टॉयलेट जाना पड़ता है. असहनीय पेट दर्द और उल्टी के बाद उन्हें बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उन्हें डाॅक्टरों ने किडनी की समस्या के बारे में बताया. कई परीक्षण भी किए गये. वह सैंपल भी नाइसेड भेजा गया था. रिपोर्ट जब मिली तब इसमें विब्रियो कॉलेरी बैक्टीरिया की मौजूदगी पाई गई.
प्रदेश भाजपा के पास नहीं है ममता बनर्जी के खिलाफ स्वीकार्य चेहरा
स्वास्थय विभाग हुआ अलर्ट
उधर, युवक की मां में भी यही लक्षण मिले है. बुधवार रात से उन्हें पेट में दर्द, उल्टी हो रही है और बार-बार टॉयलेट जाना पड़ रहा है. युवक की मां को भी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई. मानसून की शुरुआत में ही राज्य में डायरिया फैलने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थय विभाग की ओर बैठक की जा रही है साथ ही लोगों को जागरुक करने का कार्य भी शुरु कर दिया गया है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल बोस के मानहानि मामले की सुनवाई अब 10 जुलाई को