WB News : आज रानीगंज में गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो
भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया के समर्थन में शुक्रवार अपराह्न चार बजे गृहमंत्री अमित शाह रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मैदान से शिशु बागान तक एक रोड शो करेंगे. इसे लेकर उनके हेलीकॉप्टर के लैंड करने के लिए युद्ध स्तर पर अस्थाई हेलीपेड बनाया जा रहा है. इस विषय में पश्चिम बर्दवान जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
रानीगंज.
आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया के समर्थन में शुक्रवार अपराह्न चार बजे गृहमंत्री अमित शाह रानीगंज के सियारसोल राजबाड़ी मैदान से शिशु बागान तक एक रोड शो करेंगे. इसे लेकर उनके हेलीकॉप्टर के लैंड करने के लिए युद्ध स्तर पर अस्थाई हेलीपेड बनाया जा रहा है. इस विषय में पश्चिम बर्दवान जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. गुरुवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी और भाजपा के अन्य जिला नेता राजबाड़ी मैदान पहुंचे और उन्होंने अमित शाह के रोड शो की तैयारियों का जायजा लिया. इस बारे में बाप्पा चटर्जी ने कहा कि शुक्रवार को अपराह्न चार बजे के आसपास अमित शाह का रोड शो रानीगंज में होगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल, रानीगंज, बाराबनी, पांडवेश्वर आदि इलाकों में तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर जो अत्याचार किया जा रहा है, उसकी खबर जब अमित शाह को लगी तो उन्होंने यहां पर रोड शो करके यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करने का फैसला किया. रोड शो के बाद शिशु बागान मोड़ पर एक पथ सभा भी होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी अमित शाह को देखने तथा सुनने के लिए रहेंगे. श्री चटर्जी ने साफ कहा कि इस बार जिस तरह से लोगों का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा 400 से ज्यादा सीटे जीतेगी. अमित शाह के रोड शो को लेकर सुरक्षा इंतजामों के बारे में श्री चटर्जी ने कहा कि बंगाल पुलिस, तृणमूल कांग्रेस की गुलाम बन चुकी है. लेकिन भाजपा पुलिस के सहारे नहीं है. बंगाल पुलिस के अलावा भी भारतीय जनता पार्टी के अपने स्वयंसेवक रहेंगे जो सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे. तैयारी का जायजा लेते वक्त रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष देबाजीत खां, सचिव रवि केशरी, बादशाह चटर्जी, शमशेर सिंह, आनंद साव, तपन चक्रवर्ती, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है