Loading election data...

दुर्गापुर : डीवीसी अफसरों के साथ ओबीसी वेलफेयर संघ की बैठक

डीवीसी ओबीसी एमप्लॉइज वेलफेयर संघ के महासचिव केपी सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार से मिल कर विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की. पहले अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:41 PM

दुर्गापुर.

डीवीसी ओबीसी एमप्लॉइज वेलफेयर संघ के महासचिव केपी सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार से मिल कर विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की. पहले अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. फिर बैठक हुई, जिसमें संघ के प्रतिनिधियों ने एक चार्टर ऑफ डिमांड रखी. डीवीसी प्रबंधन के कुछ अफसरों के गलत रवैये की शिकायत की गयी. मामले को देख कर अध्यक्ष ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया. नियुक्ति, पदोन्नति आदि में आरक्षण रोस्टर का केंद्र के संबद्ध नियमों के अनुरूप पालन नहीं होने की शिकायत की गयी है. निगरानी व समीक्षा बैठक में उर्जा मंत्रालय ने फटकार लगाते हुए स्थिति में सुधार का निर्देश दिया है. डीवीसी ओबीसी एमप्लॉइज वेलफेयर संघ के महासचिव केपी सिंह ने संघ की मान्यता, सदस्यों के उत्पीड़न, मनमाने नियम बना कर लागू करना, प्रबंधन में पिछड़ों की सहभागिता नहीं होना, नियुक्ति (वर्तमान और बैकलाॅग), ट्रेनिंग व उच्च शिक्षा, स्वीकृत (सैंक्शन) पद, भारत सरकार के नियम के विरुद्ध वरीयता सूची (ग्रेडेशन लिस्ट) में बदलाव कर पसंद के लोगों को प्रोन्नति देना, ओबीसी में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने , डिपार्टमेंटल प्रोन्नति पहले की भांति जिसमें पत्राचार पाठ्यक्रम को भी मान्यता देना, समयबद्ध तिमाही बैठक आदि को लेकर निगम के माननीय अध्यक्ष जी के समक्ष अपनी बात रखी. चर्चा के दौरान केपी सिंह ने यह भी कहा कि प्रबंधन ने बीते दो – तीन वर्षों में एम -5, एम-6 स्तर में एवं एम-7/8/9 स्तर में बहुत ही कम ओबीसी के अधिकारियों को पदोन्नति दी गयी है. फलस्वरूप निचले स्तर पर कर्मचारियों व अधिकारियों को संरक्षण-सहयोग नहीं मिल पाता है और वैसे में ओबीसी कर्मचारियों-अधिकारियों को एसीआर एवं अन्य तरह से प्रताड़ित किया जाता है. इसकी कई शिकायतें मिल रही हैं. इसे केंद्रीय विद्युत मंत्रालय से आये उक्त अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही थी. बैठक में डीवीसी अधिकारियों व कर्मचारियों के हित में सकारात्मक चर्चा हुई और डीवीसी के अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version