हुगली. गुड़ाप थाना क्षेत्र के नादामपुर इलाके में रात के लगभग 12 बजे दो घरों में अचानक आग लग गयी. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही गुड़ाप थाने की पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. हालांकि, दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. इसके बावजूद, आग की तीव्रता के कारण दोनों घर पूरी तरह से जलकर राख हो गये. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप हैं. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.जिले के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने लोगों से अपील की है कि वे आग से संबंधित सुरक्षा उपायों का पालन करें और इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहें. घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. आग के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए माइकिंग कर महत्वपूर्ण संदेश दिये गये और अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और ठोस कदम उठाने के लिए अपनी रणनीति तैयार की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है