हुगली के छात्र की छत्तीसगढ़ में अस्वाभाविक मौत
छत्तीसगढ़ में पढ़ाई करने गया हुगली के मेधावी छात्र कौस्तुभ साधु (23) की अस्वाभाविक मौत हो गयी
कौस्तुभ साधु भौतिकी में स्नातकोत्तर कर रहा था प्रतिनिधि, हुगली. छत्तीसगढ़ में पढ़ाई करने गया हुगली के मेधावी छात्र कौस्तुभ साधु (23) की अस्वाभाविक मौत हो गयी. इस घटना से परिवार और गुड़ाप के साधु परिवार में शोक है. कौस्तुभ साधु का घर हुगली के गुड़ाप थाने के खाजूरदह मिल्की ग्राम पंचायत के दुर्गापुर गांव में है. वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातकोत्तर कर रहा था. उसने मगरा के श्री गोपाल बनर्जी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी. 2022 के दिसंबर में वह छत्तीसगढ़ में दाखिला लिया था और फाइनल परीक्षा के बाद सितंबर में घर लौटने की योजना थी, लेकिन उससे पहले यह दुखद घटना हो गयी. मां ने कहा- पानी में जाने से मना किया था रविवार को छत्तीसगढ़ से उसके दोस्तों ने सबसे पहले परिवार को फोन करके इस घटना की सूचना दी. कौस्तुभ की मां, सोमा साधु ने बताया कि रविवार की सुबह 10 बजे वह एक दोस्त के जन्मदिन के मौके पर स्थानीय एक बांध पर गया था. उसने रात में फोन करके वहां जाने की बात कही थी. मैंने उसे मना किया था, मैंने कहा था कि तैरना नहीं जानता है, इसलिए पानी के पास मत जाना. लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी, बिलखते हुए उसकी मां ने कहा. पिता को गुड़ाप थाने से मिली बेटे की मौत की सूचना कौस्तुभ के पिता काशीनाथ साधु ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गया था. ठीक से क्या हुआ, यह नहीं पता है. गुड़ाप थाने से दोपहर में खबर आयी कि बेटे की अस्वाभाविक मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है