हुगली : प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकी ट्रेन, फिर वापस आयी यात्रियों काे उतारने

मंगलवार की रात हुगली में 37849 अप बर्दवान लोकल, जिसे ''''सुपर'''' के नाम से जाना जाता है

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 11:02 PM
an image

हुगली. मंगलवार की रात हुगली में 37849 अप बर्दवान लोकल, जिसे ””””सुपर”””” के नाम से जाना जाता है, उसके एक स्टेशन पर नहीं रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. दरअसल, हावड़ा स्टेशन से रवाना होने के बाद यह ट्रेन श्रीरामपुर, सेवड़ाफुली, चंदननगर के बाद चुंचुड़ा स्टेशन पर रुकती है. लेकिन मंगलवार रात को नहीं रुकी और आगे निकल गयी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात यह ट्रेन निर्धारित समय से दो मिनट की देरी से यानी 7:03 बजे हावड़ा से बर्दवान के लिए रवाना हुई. यह एक गैलपिंग ट्रेन है और इसमें हुगली, बर्दवान, उत्तर 24 परगना और नदिया जिले के अधिकतर ऑफिस यात्री रहते हैं. एक यात्री ने बताया कि चंदननगर तक सब कुछ ठीक था. 7:55 बजे ट्रेन चुंचुड़ा पहुंची, लेकिन बिना रुके सीधे हुगली की ओर चली गयी. चुंचुड़ा के यात्री समझ नहीं पाये कि क्या हुआ. कई यात्री गेट के पास उतरने के लिए आ गये थे, लेकिन ट्रेन रुकी ही नहीं. इस बीच, हुगली में जाकर ट्रेन रुकी और फिर 8:01 बजे वापस चुंचुड़ा आयी. यात्रियों को उतारने के बाद, ट्रेन 10 मिनट तक रुककर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. रेलवे इस घटना की जांच कर रहा है कि चालक की गलती थी या कोई और कारण था. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में सुना है और इसकी जांच की जायेगी. आखिरकार ऐसा क्यों हुआ. इसके पीछे कोई अन्य रहस्य तो नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version