29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरोसिन छिड़क घर में लगायी आग, जिंदा जल गये मां-बेटे

बोलपुर थाना क्षेत्र के रजतपुर गांव में आधी रात अज्ञात बदमाश एक मकान के पास आये और भूतल पर बने कमरे की खिड़की से अंदर केरोसिन तेल छिड़का और आग लगा कर फरार हो गये. इससे घर में सो रहे एक परिवार के दो लोगों की जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो गयी और एक शख्स बुरी तरह झुलस गया.

मृत महिला का पति झुलसा

प्रतिनिधि, बोलपुरबीरभूम जिले में फिर रामपुरहाट के बागटुई नरसंहार जैसी हृदय-विदारक घटना हुई. जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के रजतपुर गांव में आधी रात अज्ञात बदमाश एक मकान के पास आये और भूतल पर बने कमरे की खिड़की से अंदर केरोसिन तेल छिड़का और आग लगा कर फरार हो गये. इससे घर में सो रहे एक परिवार के दो लोगों की जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो गयी और एक शख्स बुरी तरह झुलस गया. मृतक अबोध बच्चा अयान शेख (चार) व उसकी मां रूपा बीबी(32) बताये गये हैं. जबकि रूपा के बुरी तरह झुलसे शौहर शेख अब्दुल आलिम(35) को पहले बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर करना पड़ा है. इस दिल दहला देनेवाली घटना से समूचे गांव में उत्तेजना है. ग्रामीण गुस्से में हैं. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.

खिड़की से छिड़का केरोसिन

घटना को लेकर परिवार के बड़े बेटे आसिम अख्तर ने बताया कि रात नीचे के कमरे में अब्बू, अम्मी व छोटा भाई सो रहे थे. तभी अज्ञात बदमाश आये और खुली खिड़की से केरोसिन तेल अंदर छिड़का और आग लगा दी. कमरे में आग की लपटें देख और चीख-पुकार सुन कर जल्दी से वहां गया और किसी तरह अब्बू को तो बाहर निकाल लिया. लेकिन अम्मी और छोटे भाई को नहीं बचा पाया. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर पुलिस पड़ताल में लग गयी है. इसके जरिये पुलिस यह जानने में लगी है कि घटना के पीछे पारिवारिक व व्यक्तिगत रंजिश है अथवा, कोई राजनीतिक कारण. पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार आधी रात की है. रात के अंधेरे में घर की खिड़की से केरोसिन तेल छिड़क कर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की साजिश थी. इस घटना से बागटुई नरसंहार की यादें ताजा हो गयी हैं. हालांकि, अभी साफ नहीं है कि आग किसने और क्यों लगायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें