दुर्गापुर.
शहर के कालीगंज इलाके में निर्माणाधीन मकान की मालवाहक लिफ्ट टूट कर गिर गयी, जिससे एक ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गयी. खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया. मृत श्रमिक की पहचान सोम सोरेन (32) के रूप में की गयी है. वह आउसग्राम के लोहारकोंडा इलाके का निवासी था. घटना के बाद श्रमिक भड़क उठे और पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी की मांग पर प्रमोटर कार्यालय का घेराव करने लगे. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि बहुमंजिला निर्माणाधीन मकान की नौवीं मंजिल पर सोम सोरेन अस्थायी मालवाहक लिफ्ट में चढ़ कर कम कर रहा था. तभी लिफ्ट की रस्सी टूटी और ट्रॉली समेत ठेका श्रमिक नीचे गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वह निर्माणाधीन मकान की नौवीं मंजिल पर ट्रॉली में खड़ा होकर काम कर रहा था. पड़ोस में रहनेवाली सुतपा बोस ने आरोप लगाया कि साइट पर मजदूर काम तो करते हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाती. सोमवार शाम निर्माणाधीन मकान की नौवीं मंजिल से मालवाहक ट्रॉली की रस्सी टूट जाने के कारण श्रमिक नीचे गिर पड़ा और बेमौत मारा गया. शिकायत यह भी है कि निर्माणाधीन इमारतों में काम चलने के दौरान बालू व पत्थर के कण आसपास के घरों में गिर जाते है्ं. इस संबंध में प्रमोटर को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. श्रमिकों ने पीड़ित मजदूर के परिवार को मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रमोटर को थाने बुलाया गया है. उससे पूछताछ की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है