हावड़ा: होटल की दीवार से टकरायी बाइक, दो की मौत

शनिवार रात 12 बजे तीनों युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर एक होटल की दीवार से जा टकरायी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 1:12 AM
an image

एक की हालत गंभीर, शादी समारोह से लौट रहे थे घर

संवाददाता, हावड़ा

ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीसरा बुरी तरह घायल हो गया. तीनों बाइक पर सवार थे. मृतकों की शिनाख्त फारूक मल्लिक (23) और शेख सैयदुल (24) के रूप में हुई है. घायल युवक का नाम शेख रहमान है. उसे गंभीर हालत में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों मृतक उलबेड़िया थाना अंतर्गत जगदीशपुर इलाके के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 12 बजे तीनों युवक एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर एक होटल की दीवार से जा टकरायी. बाइक की गति इतनी तेज थी कि बाइक दीवार को तोड़ते हुए होटल परिसर में घुस गयी. होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. पुलिस को खबर दी गयी. तीनों को उलबेड़िया के शरतचंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने फारूक और सैयदुल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शेख रहमान की हालत बिगड़ने पर उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि बाइक चलाने वाला युवक नशे में था कि नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version