14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : दोनों सीटों पर फिर खिला जोड़ा फूल

हावड़ा में इस बार भी दोनों पर तृणमूल का कब्जा बरकरार है.

संवाददाता, हावड़ा

जिले की दोनों लोकसभा सीटों-हावड़ा सदर और उलबेड़िया में फिर से तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की. दोनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत हासिल की. हावड़ा सदर सीट से तृणमूल उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने चौथी बार जीत का परचम लहराया. वहीं, उलबेड़िया सीट से तृणमूल उम्मीदवार सजदा अहमद ने जीत की हैट्रिक लगायी. दोनों सीटों पर दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर गठबंधन के प्रत्याशी रहे. हावड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ रथीन चक्रवर्ती और उलबेड़िया से प्रत्याशी अरुण उदयपाल चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र में कमल नहीं खिला सके. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दोपहर एक बजे से ही तृणमूल और भाजपा प्रत्याशियों के बीच मतदान का अंतर बढ़ते चला गया. तृणमूल प्रत्याशियों की बढ़त 50 हजार से अधिक होते ही पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर जीत का जश्न मनाने लगे.

हरे रंग का गुलाल लगाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जय बांग्ला का नारा लगाते हुए जीत की खुशी मनायी. प्रसून बनर्जी ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरे रंग का गुलाल लगा कर एकदूसरे को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें