पश्चिम बंगाल : मेट्रो शुरू होने से पहले हावड़ा मैदान की बदल जायेगी सूरत, हॉकरों व ट्रैफिक की समस्या भी होगी दूर
पश्चिम बंगाल : 15 मार्च से शुरू होने वाली मेट्रो को लेकर मेट्रो यात्रियों को वहां से किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए पुलिस कई कदम उठा रही है. वहां से बस स्टैंड को शिफ्ट करने की बात चल रही है. पार्किंग भी बदलने की बात हुई है.
पश्चिम बंगाल में 15 मार्च से हावड़ा मैदान से गंगा नदी के नीचे से शुरू हो जा रही मेट्रो (Metro) को लेकर आसपास इलाके की रौनक बढ़ जायेगी. यहां तक कि हॉकरों को भी दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने के साथ ही ट्रैफिक की समस्याओं को भी दूर कर दिया जायेगा. इसे लेकर हावड़ा नगर निगम के मुख्यालय में राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में प्रशासनिक बैठक हुई. बैठक में हावड़ा मैदान मेट्रो के आसपास के हॉकरों, ट्रैफिक की समस्या, बस स्टैंड आदि तमाम विषयों पर चर्चा हुई.
हावड़ा मैदान से बस स्टैंड हटाने की योजना
मंत्री अरूप राय ने कहा कि मेट्रो शुरू होने से पहले हावड़ा मैदान चौराहे को चमकाया जा रहा है. हावड़ा मैदान से बस स्टैंड हटाने की योजना बनायी गयी है. साथ ही उस क्षेत्र से पार्किंग स्थल भी हटाये जा रहे हैं. मेट्रो गेट के सामने की सड़क खाली रहेगी, ताकि किसी को किसी तरह की दिक्कतें नहीं हो. साथ ही हॉकरों पर भी विचार किया जा रहा है. किसी हॉकर की रोजी-रोटी नहीं जायेगी.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की
बैठक में जले हुए मंगलाहाट के जीर्णोद्धार पर भी चर्चा
बैठक में जले हुए मंगलाहाट के जीर्णोद्धार पर भी चर्चा हुई. इस संबंध में एक विशिष्ट रूपरेखा तैयार कर मंजूरी के लिए नबान्न को भेजी जा रही है. मंजूरी मिलने पर निर्देशों का पालन किया जायेगा. मंगलाहाट के वर्तमान मालिकों के साथ बैठक की गयी है. 15 मार्च से शुरू होने वाली मेट्रो को लेकर मेट्रो यात्रियों को वहां से किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए पुलिस कई कदम उठा रही है. वहां से बस स्टैंड को शिफ्ट करने की बात चल रही है. पार्किंग भी बदलने की बात हुई है.
सुरक्षा के लिहाज से उठाया जा रहा कदम : सीपी
बैठक को लेकर हावड़ा के सीपी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि 15 मार्च से यहां मेट्रो सेवा शुरू होनेवाली है. बैठक में इस पर चर्चा हुई. कुछ ट्रैफिक डायवर्सन और बस स्टैंड को शिफ्ट करने आदि की प्लानिंग पर भी बात हुई है. लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जायेगा. मेट्रो शुरू होने के बाद भी अगर कुछ समस्या देखी गयी, तो उसे भी दूर किया जायेगा. वहां स्थित बस स्टैंड को भी शिफ्ट किया जायेगा.
West Bengal Breaking News Live : लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की हाबरा में जनसभा