14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर दौड़ी Vande Bharat एक्सप्रेस, रामपुरहाट में यात्रियों ने ली सेल्फी

Vande Bharat Train|Indian Railways News|पूर्वी भारत की यह पहली वंदे भारत ट्रेन है, जो हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी. पूर्व रेलवे ने प्रायोग के तौर पर हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलायी. ट्रेन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर हावड़ा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.

Vande Bharat Express Train: देश की सबसे अत्याधुनिक और सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के बीच पहली बार दौड़ी. सोमवार (26 दिसंबर 2022) को वंदे भारत एक्सप्रेस के इस ट्रायल रन के दौरान बीरभूम जिला में स्थित रामपुरहाट में यात्रियों ने ट्रेन के साथ सेल्फी ली. स्टेशन पर मौजूद लोगों में वंदे भारत ट्रेन को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखा गया. लोग ट्रेन को छूकर फोटो खिंचवा रहे थे.

पूर्वी भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पूर्वी भारत की यह पहली वंदे भारत ट्रेन है, जो पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी (Howrah-New Jalpaiguri Vande Bharat Express Train) के बीच चलेगी. पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने प्रायोग के तौर पर हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) चलायी. ट्रेन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर हावड़ा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पहुंची.

Also Read: Indian Railways: पूर्वी भारत के पहले ‘वंदे भारत’ को इस दिन हरी झंडी दिखायेंगे पीएम मोदी, ऐसा है इंटीरियर
रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर नहीं है वंदे भारत का ठहराव

तय रूट के मुताबिक, रामपुरहाट रेलवे स्टेशन (Rampurhat Railway Station) पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है, लेकिन रामपुरहाट स्टेशन पर ट्रेन किसी खास काम से दो मिनट के लिए रुकी. देश में बनी इस अत्याधुनिक वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन को देखने के लिए उत्सुक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने मोबाइल फोन से सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

रामपुरहाट स्टेशन पर यात्रियों में खुशी की लहर

स्थानीय निवासी आशीष मंडल ने बताया की दो दिन पहले ही तृणमूल की ओर से इस ट्रेन के रामपुरहाट में स्टॉपेज के लिए ज्ञापन दिया था. रेल अधिकारियों ने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. आज ट्रायल रन में हावड़ा से आ रही ट्रेन के रामपुरहाट रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकने पर वहां मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा.

Also Read: टाटा-हावड़ा और टाटा-पटना के लिए चले वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलमंत्री से भेंट कर कुणाल षाड़ंगी ने रखी मांग
180 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

अत्याधुनिक संसाधनों से लैस इस ट्रेन में स्वचालित दरवाजे, जीपीएस आधारित सूचना व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पावर बैकअप लगे हैं. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं के साथ इस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा सकते हैं. हावड़ा और एनजेपी के बीच यह ट्रेन न्यू फरक्का और मालदा टाउन में रुकेगी. 180 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली यह ट्रेन आठ घंटे में यात्रा पूरी करेगी.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, बीरभूम, पश्चिम बंगाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें