23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : महादेवशाल स्टेशन पर 18 ट्रेनों का ठहराव

श्रावणी मेले के दौरान महादेवशाल में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 18 ट्रेनों का ठहराव महादेवसाल स्टेशन पर करने की घोषणा की गयी है.

कोलकाता. श्रावणी मेले के दौरान महादेवशाल में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 18 ट्रेनों का ठहराव महादेवसाल स्टेशन पर करने की घोषणा की गयी है. श्रावण मेला के दौरान बड़ी संख्या में कांवरिये महादेवशाल में बाबा को जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. 18 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सावन के महीने में 21 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा. इसमें कुछ ट्रेनों का ठहराव निर्धारित अवधि में प्रत्येक दिन होगा, जबकि कुछ ट्रेनों का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा.

जिन ट्रेनों का ठहराव महादेवशाल स्टेशन पर होगा, उनमें 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस ( रविवार और सोमवार) 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (रविवार और सोमवार), 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस ( प्रतिदिन), 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस ( प्रतिदिन), 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस ( प्रतिदिन), 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस ( प्रतिदिन), 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (सोमवार), 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (रविवार), 22861 हावड़ा-टिटलागढ़- कांटाबांज इस्पात एक्सप्रेस (रविवार), 22862 कांटाबांजी-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (सोमवार),18051 बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस (रविवार), 18052 राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस (रविवार),18005 हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस (रविवार और सोमवार), 18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस (रविवार और सोमवार), 08145 टाटानगर-टाटानगर मेमू स्पेशल (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार), 08146 राउरकेला-टाटानगर मेमू स्पेशल (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार), 08163 चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू स्पेशल ( प्रतिदन) और 08164 राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल (प्रतिदिन) है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें