कोलकाता. गुरुवार को उच्च माध्यमिक में जनरल पीपीएस, पीपीआर के परिणाम प्रकाशित किये गये. इन नतीजों में तीन छात्रों ने शीर्ष 10 की सूची में स्थान हासिल किया है. यह जानकारी गुरुवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष ने जारी एक सूचना में दी. अब पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीएस) और पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू करने के बाद कुछ छात्रों के अंक बढ़ गये हैं. इसके बाद टॉप 10 की मेरिट सूची में छात्रों की अंतिम संख्या 73 हो गयी है. अब यह फाइनल आंकड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है