एचएस काउंसिल ने जारी की वैकल्पिक विषयों की सूची
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विभाजित किये गये प्लस-II पाठ्यक्रम के लिए वैकल्पिक विषयों की सूची की घोषणा की है.
कोलकाता. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विभाजित किये गये प्लस-II पाठ्यक्रम के लिए वैकल्पिक विषयों की सूची की घोषणा की है. काउंसिल ने उम्मीदवारों के चयन के लिए विषयों के तीन सेट तैयार किये हैं. इस विषय से जुडा पूरा विवरण एचएस काउंसिल की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है. इलेक्टिव सब्जेक्ट चुनने के योग्य बनने के लिए विद्यार्थी को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. गौरतलब है कि हाल ही में काउंसिल ने कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए सेगमेंटेड सिलेबस के आधार पर सेमेस्टर प्रणाली शुरू की है. इसी के अनुसार यह सूची जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है