अभिभावकों में भारी रोष, किया विरोध प्रदर्शन

घटना गंगाजलघाटी ब्लॉक के लक्ष्मणपुर परमहंस योगानंद विद्यापीठ की है. घटना को लेकर शुक्रवार को काफी गहमागहमी रही.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 1:19 AM

बांकुड़ा .स्कूल के मिड डे मील में कनखजूरा पाये जाने पर अभिभावकों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारी नाराजगी जतायी. भोजन पकाने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने पंचायत कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. घटना गंगाजलघाटी ब्लॉक के लक्ष्मणपुर परमहंस योगानंद विद्यापीठ की है. घटना को लेकर शुक्रवार को काफी गहमागहमी रही. कथित तौर पर मिड-डे मील में पांच इंच लंबा कनखजूरा था. जब छात्रों ने कनखजूरा के साथ चावल की थाली प्रधानशिक्षक को दिखाई तो उन्होंने इस घटना को दबाने के लिए कहा. तब तक पांचवीं और छठी कक्षा के छात्र खाना खा चुके थे. घटना उस वक्त हुई जब सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्र खाना खा रहे थे. स्कूल से खबरें अभिभावकों तक पहुंचते ही उन्होंने स्कूल में आकर प्रदर्शन किया. बाद में प्रधान शिक्षक सहित मध्याह्न भोजन पकाने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत प्रधान के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया.

एक छात्रा ने बताया कि चावल लेने के बाद उसने दाल के साथ एक बड़ा कनखजूरा देखा और इसकी सूचना हेड सर को दी. उन्होंने उससे कहा कि किसी को मत बताना. अपना चावल फेंक दो. यह जानने के बाद उसके माता-पिता आगबबूला हो गये. उन्होंने प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी पर सवाल उठाया. एक अभिभावक उत्तम माजी ने कहा कि वे शिक्षकों के भरोसे अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं. लेकिन हालात अगर ऐसे हैं तो हम कैसे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. कभी खाने में छिपकलियां होती हैं तो कभी कनखजूरा या केकड़ा.

लछमनपुर ग्राम पंचायत के मुखिया कालीपद माजी ने कहा कि घटना की सूचना ब्लॉक प्रशासन को दे दी गयी है. मामले की जांच करायी जायेगी. यदि विद्यार्थियों के मध्याह्न भोजन के संबंध में कोई लापरवाही बरती गयी तो कोई बहाना स्वीकार नहीं किया जायेगा.

फेंका गया सारा खाना

स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रकाश चंद्र पांडा ने कहा कि उनके स्कूल में कक्षा पांच से आठ तक मध्याह्न भोजन के लिए 315 विद्यार्थी नामांकित हैं. शुक्रवार को 256 विद्यार्थियों का भोजन बनाया गया. खाना बनाने वाली दीदी रोज खाना बनाती हैं. यहां कोई लापरवाही नहीं थी. कनखजूरा पाये जाने की जानकारी के बाद सारा खाना फेंक दिया गया. खाना खाने वाले कुछ छात्रों को निगरानी में रखा गया है. किसी भी छात्र के शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version