बांकुड़ा.
जिले के ओंदा थाना क्षेत्र के रतनपुर के एकरिया गांव में आग लगने से पोल्ट्री फार्म जल कर राख हो गया. सैकड़ों मुर्गियों जल गयीं. लाखों के नुकसान का अनुमान है. आग लगने पर उसकी लपटें पास के खलिहान में भी चली गयीं. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर पुलिस व दमकलकर्मी वहां पहुंचे. दमकलकर्मियों के दो इंजनों के सहारे आग पर काबू पाया. प्राथमिक जांच के आधार पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी होगी. हालांकि स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि समय पर सूचित करने के बावजूद दमकल वाले काफी देर से घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक काफी नुकसान हो गया था. बुधवार शाम इलाके में लगी आग को देख कर स्थानीय लोग पहले खुद उसे बुझाने में जुट गये. लेकिन आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया, जिससे दमकलकर्मियों को बुलाना पड़ा. अग्निकांड में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है