मुर्दाघर से निकलने वाली दुर्गंध से सैकड़ों परिवारों का बुरा हाल

उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में आउटपोस्ट रोड पर स्थित बैरकपुर के मुर्दाघर में काफी समय से कुछ अज्ञात शव रखे हुए हैं,

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 1:04 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में आउटपोस्ट रोड पर स्थित बैरकपुर के मुर्दाघर में काफी समय से कुछ अज्ञात शव रखे हुए हैं, जो सड़-गल जाने के कारण उसमें से निकलने वाली दुर्गंध से प्रदूषण फैल रहा है, जिस कारण से उस इलाके में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें आये दिन डर सता रहा है कि इस दुर्गंध से हो रही प्रदूषण के कारण कहीं उनके परिवार के सदस्य बीमार या किसी रोग से ग्रसित न हो जाएं. इसलिए वहां के स्थानीय लोगों ने नॉर्थ बैरकपुर म्यूनिसिपलिटी से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर इस प्रदूषण से इलाके लोगों को निजात दिलायी जाये. दूसरी ओर, समस्या को स्वीकार करते हुए उत्तरी बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष ने कहा कि उन्होंने उप-विभागीय शासक से बात की है और आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version