इकलौती बेटी की मौत के गम में पति-पत्नी ने की खुदकुशी

बेटी की मौत के गम में एक दंपती ने खुदकुशी कर ली. शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना की बारासात नगरपालिका के दो नंबर वार्ड स्थित सप्तर्षिनगर आवास से पति-पत्नी के शव सड़े-गले अवस्था में बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:50 AM

मोबाइल छीन लिये जाने से नाराज जवान बेटी ने पिछले वर्ष जुलाई में कर ली थी आत्महत्या

संवाददाता, बारासात

बेटी की मौत के गम में एक दंपती ने खुदकुशी कर ली. शुक्रवार सुबह उत्तर 24 परगना की बारासात नगरपालिका के दो नंबर वार्ड स्थित सप्तर्षिनगर आवास से पति-पत्नी के शव सड़े-गले अवस्था में बरामद किये गये. मृतकों की पहचान मौसमी मंडल एवं रंजन मंडल के रूप में हुई है. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि दंपती ने खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष 20 जुलाई को दंपती की 20 साल की इकलौती बेटी ने खुदकुशी कर ली थी. मोबाइल ज्यादा देखने के कारण उसके पिता ने उससे मोबाइल छिन लिया था. इससे नाराज होकर युवती ने खुदकुशी का रास्ता चुना था. इस घटना के बाद से ही दंपती मानसिक रूप से टूट गया था. शुक्रवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर कुछ लोग घर में गये, तो देखा कि दंपती मृत पड़ा है. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सुसाइड नोट में लिखा- बेटी के बिना नहीं जी पा रहे थे अब उसके पास जा रहे हैं

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. बेटी मनु के बिना वे लोग नहीं जी पा रहे थे. इसलिए वे अब उसके पास जा रहे हैं. स्थानीय पार्षद मिलन सरदार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रंजन मंडल ने उन्हें फोन कर कहा था कि पत्नी की तबीयत कुछ ठीक नहीं है. इसलिए वे लोग घूमने जा रहे हैं. मैंने कहा था भी कि अच्छा है घूम आइए. उधर, घटना से इलाके में शोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version