पश्चिम बंगाल : जब पति ने कर दी पत्नी के प्रेमी की हत्या, जानें पूरा मामला

पश्चिम बंगाल : हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले के जांच पड़ताल के क्रम में सारी बात सामने आई. इसके बाद देर रात विधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया कटवा अदालतें पेशी के बाद अदालत ने सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

By Shinki Singh | July 1, 2024 3:35 PM

कटवा, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के कटवा थाना इलाके के चंद्रपुर बस स्टैंड के पास पत्नी के साथ अन्य व्यक्ति के अवैध संबंध की जानकारी मिलने पर अक्रोशित पति ने पत्नी के आशिक की धारदार अस्त्र से प्रहार कर नृशंस हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विधान बाग बताया गया है. पुलिस ने आरोपी को आज कटवा महकमा अदालत में पेश किया . अदालत ने आरोपी को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

क्या है मामला

पुलिस ने बताया की जिले के मंतेश्वर थाना के पाकुड़मुड़ी ग्राम निवासी विवाहित प्रवीर मंडल (32) का विवाह उपरांत विधान बाग की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. रविवार प्रातः प्रवीर मंडल का रक्त रंजित अवस्था में चंद्रपुर बस स्टैंड के पास से पुलिस ने शव बरामद किया. मामले की तहकीकात में पता चला की प्रवीर मंडल का विधान बाग की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. जिसकी जानकारी विधान को लग गई थी. विधान ने ही मौका देख प्रवीर की नृशंस हत्या कर भाग गया था. पुलिस ने जांच के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया की मृतक प्रवीर कोलकाता के एक निजी कंपनी में काम करता था.

West Bengal: ‘ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप’, अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर बोला ‘दीदी’ पर हमला

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बताया जाता है की विधान बाग की पत्नी के साथ प्रवीर का विवाह उपरांत अवैध संबंध था. इसकी भनक विधान को लग गई थी. जिसके बाद विधान मौका तलाश रहा था. कल प्रातः प्रवीर को बस स्टैंड में देख विधान ने धारदार अस्त्र से प्रवीर पर हमला कर उसे बुरी तरह लहू लुगान कर दिया. सूचना के बाद पुलिस प्रवीर को कटवा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. हत्या की घटना के बाद पुलिस मामले के जांच पड़ताल के क्रम में सारी बात सामने आई. इसके बाद देर रात विधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया कटवा अदालतें पेशी के बाद अदालत ने सात दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

West Bengal Assembly : राज्यपाल बोस ने चोपड़ा की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, भाजपा का विधानसभा परिसर में धरना जारी

Next Article

Exit mobile version