राज्य में लागू नहीं होने दूंगी सीएए-एनआरसी : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को हुगली में सभा को संबोधित करते हुए कहा, मुझे भाजपा चोर कह कर बदनाम कर रही है. क्या उनके पास इसका कोई प्रमाण है? मैं जल्द ही इसे लेकर मामला करूंगी. मैं बंगाल में सीएए, एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी.
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को हुगली में सभा को संबोधित करते हुए कहा, मुझे भाजपा चोर कह कर बदनाम कर रही है. क्या उनके पास इसका कोई प्रमाण है? मैं जल्द ही इसे लेकर मामला करूंगी. मैं बंगाल में सीएए, एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी. ममता ने कहा कि राज्य में माकपा-कांग्रेस से तृणमूल का गठबंधन नहीं है, क्योंकि ये दोनों पार्टियां भाजपा के लिए काम कर रही हैं. दिल्ली में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी. मोदी सरकार जूट उद्योग को बर्बाद कर रही है. इस उद्योग को बचाने के लिए तृणमूल चुनाव के बाद आंदोलन करेगी. पेयजल योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना को लेकर भाजपा झूठ बोल रही है. प्रधानमंत्री विद्युत योजना के बारे में भी झूठ बोल रहे हैं. भाजपा वाले लक्खी भंडार योजना को बंद कराने की बात कह रहे हैं, लेकिन उनके जीवित रहते यह नहीं होगा. अगले वर्ष से 11वीं के छात्रों को स्मार्ट फोन दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है