भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में लाने को उठाऊंगा आवाज : शत्रुघ्न
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि करोड़ों लोगों द्वारा बोली जानेवाली भाषा ‘भोजपुरी’ को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.
शिवशंकर ठाकुर, आसनसोल
आसनसोल से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गये शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि करोड़ों लोगों द्वारा बोली जानेवाली भाषा ‘भोजपुरी’ को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इससे पहले भी वह कई मर्तबा संसद में इस मुद्दे को उठा चुके हैं. ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि चंद लाख लोग जिस भाषा को बोलते हैं, उसे आठवीं अनुसूची में जगह मिली है. लेकिन करोड़ों लोगों की बोली भोजपुरी को नहीं. मॉरीशस, हॉलैंड, फिजी सहित अन्य देशों में भी भोजपुरी बोली जाती है. इसके बावजूद अब तक भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया जाना, उससे ज्यादती है. भाषाएं सभी अच्छी होती हैं. मां सबकी अच्छी होती है, पर अपनी मां से बढ़कर कोई और नहीं हो सकता है. तृणमूल सांसद ने कहा, “ पिछली बार भी मैं संसद में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाना चाह रहा था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस बार विपक्ष बहुत मजबूत है. उम्मीद है कि मैं संसद में मजबूती से अपनी बात रखने में सफल होऊंगा. प्राथमिकता के आधार पर सभी मुद्दों पर सलाह-मश्वरा कर पुरजोर तरीके से संघर्ष करने का समय आ गया है.”
आम चुनाव जीतने पर आसनसोल की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए बिहारी बाबू ने कहा,“ अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी इलाकों की समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है. इसके लिए मैं यहां (राज्य) और वहां (दिल्ली) दोनों जगह ही आवाज उठाऊंगा. मैं यथाशक्ति, यथाभक्ति समस्याओं के समाधान की कोशिश करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है