अधीर की शिकायत पर हटाये गये बहरमपुर थाने के आइसी
कांग्रेस की ओर से लगातार मिली रहीं शिकायतों को देखते हुए आखिरकार बहरमपुर थाने के आइसी को चुनाव आयोग ने हटा दिया. कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी आइसी पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे थे.
कोलकाता. कांग्रेस की ओर से लगातार मिली रहीं शिकायतों को देखते हुए आखिरकार बहरमपुर थाने के आइसी को चुनाव आयोग ने हटा दिया. कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी आइसी पर पक्षपात करने का आरोप लगा रहे थे. चुनाव आयोग ने बताया कि हटाये गये आइसी को किसी भी स्तर पर चुनाव कार्य में नहीं लगाया जायेगा. बता दें कि बहरमपुर में 13 मई को मतदान होना है. अधीर का आरोप था कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार में बहरमपुर थाने के आइसी लगातार बाधा दे रहे हैं. उनका आचरण पक्षपातपूर्ण होने की वजह से विरोधी दलों को चुनाव कार्य में दिक्कत आ रही है. इस पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने आइसी को हटा दिया. उनकी जगह जल्द ही किसी नये अधिकारी को पदभार सौंपा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है