भाजपा सत्ता में आयी तो ममता बनर्जी पर होगी कार्रवाई : शुभेंदु अधिकारी

राज्य में भाजपा की सरकार आयी तो संदेशखाली मामले में आयोग बैठेगा. ममता बनर्जी ने महिलाओं को जेल भेजा. भाजपा आप (ममता) पर कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:10 AM

संदेशखाली में विपक्ष के नेता ने की सभा

संवाददाता, बशीरहाट

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा के बाद दूसरे दिन ही मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उसी स्थान पर जनसभा की. उन्होंने राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. श्री अधिकारी ने कहा कि राज्य में भाजपा सत्ता में आयी तो ममता बनर्जी पर कार्रवाई होगी. श्री अधिकारी ने कहा: संदेशखाली में जो अत्याचार हुआ, आपने (ममता) उसे भूल जाने को कहा है. यहां के लोग उसे नहीं भूलेंगे. मैं भी नहीं भुलंूंगा. राज्य में भाजपा की सरकार आयी तो संदेशखाली मामले में आयोग बैठेगा. ममता बनर्जी ने महिलाओं को जेल भेजा. भाजपा आप (ममता) पर कार्रवाई करेगी. भाजपा नेता अधिकारी ने कहा: बदला लूंगा और ब्याज सहित लूंगा. कानून के अनुसार बदला लूंगा, संविधान के दायरे में रहकर बदला लूंगा.

गौरतलब है कि संदेशखाली में ममता बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि बुरे लोगों के झांसे में नहीं आयें. मंगलवार को शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर राज्य में कोई ‘बुरा आदमी’ है तो वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि उन्होंने संदेशखाली के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी. मैंने और सुकांत (राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार) ने आपके (संदेशखालीवासियों) लिए दिल्ली में बात की. पूरे भारत ने आपके आंदोलन का सम्मान किया है. प्रधानमंत्री ने भी संदेशखाली का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आप लोगों को पता है कि रेखा पात्रा ने हाजी नुरुल इस्लाम के नामांकन में त्रुटि को लेकर केस दर्ज कराया था. इसी तरह के आधार पर बीरभूम के देवाशीष की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी थी. कुछ दिन पहले सुनवाई हुई थी. राज्य सरकार हलफनामा दायर करने गयी थी. जज ने हलफनामा रद्द कर दिया और माफी मंगवायी. अगली सुनवाई 15 जनवरी को है. निश्चिंत रहें सांसद भाजपा का ही होगा.

भाजपा की सरकार बनने पर घर के लिए मिलेंगे तीन लाख

श्री अधिकारी ने ममता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक लाख 20 हजार रुपये में घर नहीं होता, भाजपा सत्ता में आयेगी तो तीन लाख रुपये का घर बनायेगी. शौचालय के साथ, सौर प्रकाश भी रहेगा. बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं होगी, इसलिए हमें अगले 15 महीने तक एकजुट रहना होगा. और फिर आपको लाइन लगाकर कमल को वोट देना होगा.

हालांकि मंगलवार को पुलिस की ओर से उनके सभा की अनुमति नहीं दी गयी थी, लेकिन श्री अधिकारी ने सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version