आवास योजना का फंड मिलता तो ऐसा नुकसान नहीं होता :अभिषेक

उत्तर बंगाल के तीन जिलों में रविवार को आये तूफान की वजह से काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 1:06 AM

– तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तूफान के पीड़ितों से की मुलाकात, भाजपा नेताओं पर बोला हमला

कोलकाता. उत्तर बंगाल के तीन जिलों में रविवार को आये तूफान की वजह से काफी नुकसान हुआ है. इसे लेकर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला. सोमवार को उत्तर बंगाल पहुंंचने के बाद वह सिलीगुड़ी स्थित एक निजी नर्सिंग हो गये, जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है. पीड़ितों से मिलने के बाद श्री बनर्जी ने कहा कि हालांकि आपदा प्राकृतिक थी, लेकिन अगर केंद्र सरकार आवास योजना के तहत फंड का भुगतान कर देती, तो लोगों का पक्का घर होता और वह नहीं गिरता. अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को सिलीगुड़ी नर्सिंग होम में घायलों से मुलाकात की. डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार ने कहा कि अगर आवास योजना के लिए पैसा मिला होता, तो इन लोगों के सिर पर छत होती. ऐसे में घर तोड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी. उन्होंने यह भी कहा कि प्राकृतिक आपदाएं किसी के हाथ में नहीं होतीं.

वहीं, अभिषेक बनर्जी ने उत्तर बंगाल पहुंच कर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने यह भी सवाल किया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार रविवार रात जलपाईगुड़ी में स्थिति का निरीक्षण करने क्यों नहीं आये. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जिन लोगों ने अच्छे दिन के नाम पर भाजपा को वोट दिया था, उन्हें बताना चाहूंगा कि बालुरघाट से जलपाईगुड़ी 4-5 घंटे का रास्ता है, क्या सुकांत मजूमदार यहां तूफान प्रभावितों से मिलने नहीं आ सकते थे? जो लोग गारंटी की बात करते हैं, वे राजनीति कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version