आरजी कर अस्पताल कांड की सच्चाई सामने आयी तो सरकार गिर जायेगी : दिलीप घोष
आरजी कर कांड को लेकर खड़गपुर शहर के इंदा स्थित लोकल थाना मोड़ पर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया.
प्रतिनिधि, खड़गपुर. आरजी कर कांड को लेकर खड़गपुर शहर के इंदा स्थित लोकल थाना मोड़ पर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया. इस दौरान भाजपा नेता व मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष उपस्थित थे. दिलीप घोष ने राज्य सरकार व तृणमूल पर निशाना साधते हुये कहा कि आरजी कर कांड को राज्य सरकार दबाने की कोशिश कर रही है, आरजी कर कांड की सच्चाई सामने आते ही बंगाल में सरकार गिर जायेगी और तृणमूल का नकाब खुल जायेगा, इसलिये जांच को प्रभावित करने और सच्चाई को दबाने का हर तरह से प्रयास किया जा रहा है. दिलीप घोष ने मेडिकल कर्मियों के प्रतिवाद का समर्थन करते हुए चिकित्सकों से अपील की है कि पुलिस राज्य के घिनौने हरकतों का समर्थन करते हुए सच्चाई को दबाने में साथ दे रही है, इसलिए वे पुलिस व उनके परिवार का इलाज ना करें. चिकित्सक लोगों की जान बचाते हैं और पुलिस चिकित्सक की जान लेने वाले हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है.भाजपा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी आपस में भिड़े खड़गपुर. मेदिनीपुर शहर के केरानीतला इलाके में आरजी कर कांड को लेकर प्रतिवाद कर रहे भाजपा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गये, जिसके बाद पुलिस ने दो भाजपा कर्मियों को हिरासत में ले लिया.भाजपा नेता अरूप दास ने बताया कि भाजपा कर्मी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. राज्य सरकार दोषियों को बचाने और मामले के दबाने की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है