22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़तला : सड़क से आ रही थी बदबू, खुदाई करने पर मिला शव

बड़तला थाना अंतर्गत काशी बोस लेन एवं विधान सरणी क्रॉसिंग के पास सड़क की खुदाई करने पर एक महिला का शव बरामद हुआ. इससे सनसनी फैल गयी. यह घटना शनिवार अपराह्न करीब 3.35 बजे की है. मृत महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बतायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

कोलकाता.

बड़तला थाना अंतर्गत काशी बोस लेन एवं विधान सरणी क्रॉसिंग के पास सड़क की खुदाई करने पर एक महिला का शव बरामद हुआ. इससे सनसनी फैल गयी. यह घटना शनिवार अपराह्न करीब 3.35 बजे की है. मृत महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बतायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक रिपोर्ट में शव पर जख्म के निशान नहीं मिले हैं. पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा.

जानकारी के अनुसार, काशी बोस लेन एवं विधान सरणी क्रॉसिंग के पास रहने वाले लोगों को ट्राम लाइन के पास से दुर्गंध आ रही थी. बदबू कम नहीं हुई, तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. खबर मिलने पर पुलिस एवं कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम वहां पहुंची. सड़क के जिस हिस्से से दुर्गंध आ रही थी, वहां खुदाई की गयी. खुदाई के दौरान एक महिला का शव देखकर लोग अचंभित हो गये. आरजीकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला के मृत होने की पुष्टि की गयी.

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले खुदीराम बोस कॉलेज के सामने ट्राम लाइन के पास पाइप लाइन का काम किया गया था, जिसके लिए सड़क की खुदाई की गयी थी. नौ जुलाई को वहां आखिरी बार काम हुआ था. 10 जुलाई को मानिकतला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर काम बंद था.

इस बीच बारिश भी हुई थी. सड़क के जिस हिस्से पर खुदाई हुई थी, वहां की मिट्टी भी नरम हो गयी थी और वहां से लगातार दुर्गंध आने से लोग परेशान हो थे. घटना को लेकर पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें