19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी देश खुशहाल रहने पर हम भी रहेंगे आनंदित : ममता बनर्जी

भारत-बांग्लादेश संबंधों के और बेहतर होने की मुख्यमंत्री ने जतायी उम्मीद

भारत-बांग्लादेश संबंधों के और बेहतर होने की मुख्यमंत्री ने जतायी उम्मीद कहा : आशा है कि संकट जल्दी ही समाप्त होगा और शांति हमारे इस प्रिय पड़ोसी देश में लौट आयेगी ममता ने ट्वीट में कहा : प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस सहित बांग्लादेश में जो भी नयी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं, उन्हें मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं संवाददाता, कोलकाता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में गठित अंतरिम सरकार का नेतृत्व करनेवालों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और अन्य नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों के और भी बेहतर होने की उम्मीद जतायी है. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि बांग्लादेश में चल रहे किसी भी संकट का जल्द समाधान होगा और वहां शांति बहाल होगी. उन्होंने कहा : आशा है कि संकट जल्दी ही समाप्त होगा और शांति हमारे इस प्रिय पड़ोसी देश में लौट आयेगी. हमारा पड़ोसी खुशहाल रहेगा, तो हम भी खुशहाल रहेंगे. ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा : प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस सहित बांग्लादेश में जो भी नयी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं, उन्हें मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारे संबंध और भी मजबूत होंगे. उन्होंने बांग्लादेश के विकास, शांति और प्रगति के प्रति अपनी शुभेच्छाएं प्रकट कीं और वहां के सभी वर्गों- छात्र, युवा, श्रमिक, किसान और महिलाओं को विशेष तौर पर संबोधित करते हुए कहा : बांग्लादेश की समृद्धि और शांति के लिए मेरी प्रार्थना है. वहां के छात्रों, युवाओं, मजदूरों, किसानों और महिलाओं को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं. आदिवासियों के समग्र विकास को प्रतिबद्ध : ममता विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समुदाय को दी बधाई कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समुदाय के लोगों को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार उनके समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर लिखा : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी आदिवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने कहा : बांग्ला में हम इस दिन को ‘आदिवासी दिवस’ के रूप में मनाते हैं. इस दिन हम अपने समाज और पर्यावरण के लिए अपने आदिवासी भाइयों के अमूल्य योगदान का सम्मान करते हैं और पूरे राज्य में उनकी जीवंत परंपराओं, कला और विरासत का जश्न मनाते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार आदिवासी समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक अलग विभाग बनाया गया है और कई विकास बोर्ड गठित किये गये हैं. ओलिंपिक में हिस्सा लेंगी लड़कियां, जीतेंगी पदक आदिवासी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा झाड़ग्राम. आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओलिंपिक में पदक जीतने का सपना लड़कियों को दिखाया. उन्होंने कहा : मुझे पूरा भरोसा है कि झाड़ग्राम की आर्चरी अकादमी से एक दिन यहां की लड़कियां तीरंदाजी में हिस्सा लेने ओलिंपिक में जायेंगी. ओलिंपिक में जीत भी हासिल करेंगी. इसी उद्देश्य के साथ यह सबकुछ किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि झाड़ग्राम के चिड़ियाखाना के विपरीत 64 एकड़ जमीन पर टाइगर सफारी बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले जब ओलिंपिक हुआ था, उस समय वह केंद्रीय मंत्री थीं. उसी समय हमने यह सपना देखा था. अकादमी तैयार कर खिलाड़ी पैदा करेंगे, ताकि भारतीय खिलाड़ी सम्मान अर्जित कर सके. मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेरिस ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा को भाला फेंक स्पर्द्धा में रजत पदक जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में नीरज चोपड़ा की इस शानदार उपलब्धि को देश के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि नीरज की इस अद्वितीय प्रदर्शन से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीरज चोपड़ा को ””गोल्डन ब्वॉय”” कहते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि उनकी इस विजय से पूरे देश में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में ”जय हिंद” का नारा लगाते हुए, नीरज चोपड़ा की इस शानदार जीत पर खुशी व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें