West Bengal : आपको फ्री मोबाइल रिचार्ज का मैसेज आये, तो हो जायें सतर्क

West Bengal : कोलकाता पुलिस की ओर से लोगों को सोशल मीडिया पर भी सतर्क किया जा रहा है. उक्त लिंक पर क्लिक करने वाले लोग ठगी के शिकार हो सकते हैं और उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर साइबर ठग धोखाधड़ी कर सकते हैं.

By Shinki Singh | June 7, 2024 12:30 PM

West Bengal : पश्चिम बंगाल में अब साइबर ठगों ने फ्री मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने का तरीका अपनाया है. सोशल मीडिया और वाट्स ऐप पर यदि ऐसा मैसेज आये कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पहल पर 28 दिनों के लिए 239 रुपये का फ्री में मोबाइल रिचार्ज कराया जायेगा और इच्छुक लोग ‘westbengalfreerecharge.blogspot.com’ लिंक में क्लिक करें, तो सतर्क हो जायें.

कोलकाता पुलिस की ओर से लोगों को किया जा रहा है सतर्क

इसके बारे में कोलकाता पुलिस की ओर से लोगों को सोशल मीडिया पर भी सतर्क किया जा रहा है. उक्त लिंक पर क्लिक करने वाले लोग ठगी के शिकार हो सकते हैं और उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर साइबर ठग धोखाधड़ी कर सकते हैं. पुलिस ऐसे मैसेज सर्कुलेट करने वालों को गिरफ्तार करने में जुटी है. ताकि लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाया जा सकें.

बरकरार है ममता बनर्जी की लोकप्रियता

साइबर ठगी : 35.18 लाख रिकवर कर पीड़ित को सौंपा

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में 35.18 लाख रुपये रिकवर कर पीड़ित को सौंप दिये. पीड़ित का नाम बी श्रीवास्तव है. वह सॉल्टलेक का निवासी है. उसने शिकायत दर्ज करायी थी कि एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उसे शेयर ट्रेडिंग से नाम पर अधिक रिटर्न देने का झांसा दिया गया था. झांसे में आकर उसने अपने दो अकाउंट से 77, 93,000 रुपये ट्रांसफर किये थे. लेकिन ना ही रिटर्न मिला और ना ही मूल रुपये. जांच में जुटी पुलिस ने जिस अकाउंट में रुपये भेजे गये थे, उसे फ्रीज कर 35,18,020 रुपये रिकवर कर लिये. कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने 35,18,020 रुपये का चेक पीड़ित को सौंप दिया.

Exit Poll 2024 : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को नकारा, नतीजों को लेकर किया बड़ा दावा

Next Article

Exit mobile version