आइआइटी धनबाद ने शुरू किये सात एग्जीक्यूटिव मास्टर्स प्रोग्राम

आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के पांच विभागों द्वारा सात एग्जीक्यूटिव मास्टर्स प्रोग्राम शुरू किये हैं, जो कामकाजी शिक्षकों के लिए दो और तीन वर्षीय कोर्स हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:38 AM

संवाददाता, कोलकाता

आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के पांच विभागों द्वारा सात एग्जीक्यूटिव मास्टर्स प्रोग्राम शुरू किये हैं, जो कामकाजी शिक्षकों के लिए दो और तीन वर्षीय कोर्स हैं. प्रोफेशनल्स की तकनीकी योग्यता व विशेषज्ञता को संबंधित क्षेत्र में सुधारने के लक्ष्य से मास्टर्स प्रोग्राम कोलकाता व दिल्ली सेंटर में शुरू किये गये हैं. इनमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पेश आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डेटा साइंस के एक्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग का रिजर्वायर इंजीनियरिंग का एक एमटेक प्रोग्राम शामिल है. यह जानकारी कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आइआइटी, (आइएसएम) धनबाद के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा, उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, डीन (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) रजनी सिंह और संस्थान के प्रोफेसर एनके सिंह ने दी. कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन प्रो प्रेमव्रत ने बताया कि ये प्रोग्राम नेतृत्व कौशल, रणनीतिक सोच और व्यावसायिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किये गये हैं. तीन वर्षों के लिए तीन एमटेक प्रोग्राम हैं, जिनमें से दो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कोर्स हैं. इसमें एक पावर सिस्टम इंजीनियरिंग का एक प्रोग्राम है व दूसरा पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल ड्राइव्स का एक प्रोग्राम है. वहीं, एक एक्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम मैकेनिकल इंजीनियरिंग में शुरू किया गया है.

आइआइटी, धनबाद के अधिकारियों ने बताया कि सातों एग्जीक्यूटिव मास्टर्स प्रोग्राम का उद्देश्य आवेदकों को उच्चस्तर के ज्ञान में प्रशिक्षित करना है, जिससे वे उद्योग के क्षेत्र में वास्तविक समस्याओं का सामना कर सकें. इसमें एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग का प्रोग्राम है, जो सरकारी संगठनों, औद्योगिक संगठनों, शैक्षिक संस्थानों से कामकाजी पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है. संस्थान में दो एग्जीक्यूटिव एमटेक प्रोग्राम शुरू किये गये हैं, जिसकी प्रत्येक की अवधि दो वर्ष है.

दो साल के अनुभव के साथ कामकाजी पेशेवर इंजीनियरिंग बीटेक होने पर आवेदन कर सकते हैं. कार्यकारी, पर्यवेक्षक, उद्यमियों के लिए एक वर्ष के अनुभव के साथ उत्कृष्ट औद्योगिक आर एंड डी सार्वजनिक क्षेत्र, अर्द्धसरकारी और निजी संगठनों से बैचलर्स डिग्री के साथ किसी भी विषय में 10 2 के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version