अवैध हथियारों की तस्करी का मास्टरमाइंड रांची से गिरफ्तार
अदालत ने आरोपी को 30 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
आरोपी को रांची से कोलकाता लाकर अदालत में पेश किया गया
कोर्ट ने आरोपी को 30 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा
संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अवैध हथियारों के तस्कर गिरोह के सरगना को रांची से गिरफ्तार किया है. यह गिरोह कोलकाता के विभिन्न इलाकों में हथियारों की सप्लाई करता था. पकड़े गये आरोपी का नाम राजेश पटेल बताया गया है. उसे झारखंड के रांची सिटी से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रविवार को कोलकाता लाया गया. आरोपी को रविवार दोपहर में बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को 30 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पिछले वर्ष 19 दिसंबर को बेनियापुकुर थाना क्षेत्र के एजेसी बोस रोड स्थित एक गेस्ट हाउस से एसटीएफ की टीम ने बिहार के दो आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार जब्त किये थे. मौजूदा समय में वे न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. उनसे पूछताछ के बाद एसटीएफ को गिरोह के मास्टरमाइंड के तौर पर राजेश पटेल के नाम का पता चला. जिसके बाद एसटीएफ की एक टीम रांची पहुंची और राजेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया. उसे स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है.
पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि तस्कर कहां से लाते थे अत्याधुनिक हथियार: पुलिस सूत्र बताते हैं कि इसके पहले बेनियापुकुर इलाके से अत्याधुनिक हथियार के साथ गिरफ्तार आर्म्स सप्लायरों से पूछताछ में पता चला कि वे राजेश पटेल से हथियार लेकर कोलकाता में आकर डिमांड के मुताबिक इसकी सप्लाई करते थे. अब राजेश को गिरफ्तार करने के बाद उसे कहां से हथियार मिलता था, कैसे यह गिरोह आर्म्स सप्लाई का नेटवर्क रांची से कोलकाता में फैलाया था, इस तरह के सवालों का जवाब उससे जानने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है